74th Independence Day : PM Modi ने Make In India के साथ Make For world का नारा दिया | वनइंडिया हिंदी

2020-08-15 74

Prime Minister Narendra Modi emphasized on making India 'self-reliant' on the occasion of 74th Independence Day and made several announcements, laying out a comprehensive framework for this. Describing 'self-reliant India' as essential for the welfare of the world, he said that even the Corona virus epidemic cannot deter the country from this resolution. In his seventh Independence Day address from the ramparts of the historic Red Fort, Modi said that India's sovereignty is paramount of.The Prime Minister gave the slogan 'Make for World' along with 'Make in India' and announced 'National Digital Health Campaign'.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत को 'आत्मनिर्भर' बनाने पर जोर दिया और इसके लिए एक व्यापक रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कई घोषणाएं भी कीं। 'आत्मनिर्भर भारत' को विश्व कल्याण के लिए भी जरूरी बताते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी भी इस संकल्प से देश को नहीं डिगा सकती है। ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से अपने सातवें स्वतंत्रता दिवस संबोधन में मोदी ने कहा कि भारत की संप्रभुता का सम्मान सर्वोपरि है.प्रधानमंत्री ने 'मेक इन इंडिया' के साथ 'मेक फॉर वर्ल्ड' का नारा दिया और 'राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य अभियान' की घोषणा की।

#IndependenceDay2020 #15August2020 #PMModi